भूल भुलैया 2 के डायरेक्टर अनीस बाज़मी ने दी कार्तिक आर्यन की हेल्थ अपडेट

Yashi Verma , 26 Mar 2021
Kartik Aaryan, Kiara Advani, Tabbu, Anees Bazmi, (Source: Instagram | @kartikaaryan)

कार्तिक आर्यन, तब्बू और कियारा अडवाणी ने कुछ ही दिन पहले भूल भुलैया 2 की शूटिंग शुरू की थी। लेकिन हाल ही में कार्तिक को कोविड होने के कारण फ़िल्म की शूटिंग रोक देनी पड़ी। आपको बता दूँ, कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया पर प्लस का साइन शेयर करते हुए बताया था के उनका कोविड टेस्ट पॉज़िटिव आया है। इस खबर के बार पूरी टीम का टेस्ट भी करवाया गया। और अब फ़िल्म के डायरेक्टर अनीस बाज़मी ने ये बताया है के सभी का टेस्ट नेगेटिव आया है। इसी के साथ उन्होंने कार्तिक की हेल्थ पर भी अपडेट दी।

मिडडे के साथ बातचीत में अनीस ने बताया के कोविड को ध्यान में रखते हुए शूट पर सारे प्रीकॉशन्स रखे जा रहे थे और कार्तिक तो स्पेशल ध्यान रखते थे क्योंकि वो डॉक्टर्स की फैमिली से हैं।

कार्तिक की हेल्थ के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा-

मैं उससे बात कर रहा हूँ और उसने कहा है के वो ठीक है।

इसी के साथ डायरेक्टर साहब ने ये भी बताया के डिले की वजह से फ़िल्म एक्सपेंसिव होते जा रही है। लेकिन उनके क्रू मेंबर्स की हेल्थ से ज़्यादा और कुछ भी नहीं है।

Related Stories

Related Stories

More हिंदी

Trending Today