खुलासा : क्या था उन पांच बैग में, जिन्हें लेकर रहस्यमयी महिला के साथ होटल में घुसा था सचिन वाजे?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: Tanuja Yadav
Updated Fri, 26 Mar 2021 07:56 AM IST

ख़बर सुनें

विस्तार

सचिन वाजे की गिरफ्तारी मामले में एनआईए ने एक नया खुलासा किया है। 16 फरवरी के दिन सचिन वाजे पांच बैग लेकर मुंबई के पांच सितारा होटल में गया था। एनआईए के सूत्रों ने इस बात का दावा किया है कि मुंबई पुलिस से निलंबित सचिन वाजे घटना के दिन पांच बैग और एक महिला के साथ होटल में गया था। 

विज्ञापन

बता दें कि एंटीलिया के बाहर विस्फोटक पदार्थ रखने और ठाणे स्थित व्यापारी मनसुख हिरेन की मौत के मामले में सचिन वाजे मुख्य आरोपी है और मौजूदा समय में एनआई की हिरासत में है। गौरतलब है कि 25 फरवरी को मुकेश अंबानी के घर के बाहर 20 जिलेटिन की छड़ों से लदी स्कॉर्पियो कार मिली थी और उससे लगभग दस दिन पहले 16 फरवरी को वाजे ने दक्षिण मुंबई के एक पांच सितारा होटल में चेक-इन किया था। 

पैसों से भरे थे पांच बैग

उस दिन वाजे के साथ एक महिला भी साथ थी, जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। 16-20 फरवरी तक वाजे होटल में रहा और एक फर्जी आधार कार्ड के जरिए होटल में चेक-इन किया। होटल में प्रवेश करने से पहले वाजे के सभी बैग स्कैन किए गए थे। एनआईए ने स्कैनिंग मशीन के विजुअल्स की जांच की, जिससे पता चला कि वाजे के पास जो बैग थे, वो पैसों से भरे थे। 

100 दिन के लिए होटल में बुकिंग

एनआईए 16 फरवरी के दिन की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और स्कैनिंग करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है। एक जांचकर्ता के मुताबिक, एक व्यापारी ने 13 लाख रुपये देकर 100 दिन के लिए सचिन वाजे के नाम की होटल में बुकिंग की थी और ये बुकिंग एक ट्रैवल एजेंट के जरिए की गई थी। 

तीन अप्रैल कर हिरासत में वाजे

बता दें कि गुरुवार को वाजे को कोर्ट के सामने पेश किया गया था और अब उसकी हिरासत की अवधि बढ़ाकर तीन अप्रैल कर दी गई है। सचिन वाजे से उन बैग को लेकर भी पूछताछ की जा रही है। वहीं गुरुवार को एनआईए वाजे को ठाणे में मुंब्रा क्रिक ले गई, जहां मनसुख हिरेन का शव मिला था। अपराध के दृश्य को दोबारा बनाने के उद्देश्य से एनआईए ने ये किया था। 

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *