आमिर खान के बाद आर माधवन का कोविड-19 टेस्ट आया पॉज़िटिव, 3 इडियट्स के ट्विस्ट के साथ दी खबर

Yashi Verma , 25 Mar 2021
R Madhavan, Aamir Khan, (Source: Twitter | @Actormadhavan)

इंडिया में कोविड-19 की दूसरी लहर आ चुकी है और एक बार फिर पूरे देश में केसेस बढ़ते जा रहे हैं। इन बढ़ते केसेस के बीच बहुत से बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ भी इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। कुछ दिन पहले रणबीर कपूर, मनोज बाजपेयी, तारा सुतारिया और कार्तिक आर्यन के कोविड-19 पॉज़िटिव होने की खबर आई थी। वहीं हाल ही में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का कोविड टेस्ट भी पॉज़िटिव आया। और अब आमिर के बार उनके 3 इडियट्स को स्टार आर माधवन भी कोविड पॉज़िटिव पाए गए हैं।

माधवन ने इस बार की जानकारी अपने सोशल मीडिया के ज़रिए 3 इडियट्स के ट्विस्ट के साथ दी। उन्होंने 3 इडियट्स से अपनी और आमिर की एक तस्वीर शेयर की और कहा के फरहान को तो रैंचो के पीछे जाना ही था।

मैडी ने लिखा-

फरहान को तो रैंचो को फॉलो करना ही था और वायरस हमेशा हमारे पीछे था लेकिन इस बार उसने पकड़ लिया। लेकिन ऑल इज़ वेल और कोविड भी जल्द ही वेल में होगा। हालाँकि, ये एक जगह है जहाँ हम नहीं चाहेंगे के राजू आए। आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया। मैं अच्छे से रिकवर कर रहा हूँ।

यहाँ देखिये ट्वीट-

वैसे कोविड को जवाब देना कोई इनसे सीखे, सीखे इनसे।

जोक्स अपार्ट, हम सभी ये दुआ करते हैं के मैडी और आमिर के साथ साथ कोविड -19 की चपेट में आए सभी लोग जल्दी से ठीक हो जाएँ।

Related Stories

Related Stories

More हिंदी

Trending Today