अर्जुन बिजलानी ने किया कन्फर्म, खतरों के खिलाड़ी 11 में आएंगे नज़र

Yashi Verma , 25 Mar 2021
Arjun Bijlani, (Source: Instagram | @arjunbijlani)
Arjun Bijlani, (Source: Instagram | @arjunbijlani)

टेलीविज़न के पॉपुलर एक्टर अर्जुन बिजलानी ने हर बार अपनी परफॉरमेंस से हम सभी का दिल जीता है। बात करें उनके आने वाले प्रोजेक्ट की तो काफी समय से ये खबरें आ रही थी के अर्जुन खतरों के खिलाड़ी के 11वे सीज़न में नज़र आने वाले हैं। हालाँकि इन खबरों पर कोई कन्फर्मेशन नहीं मिला था लेकिम अब हम अर्जुन के फैन्स के लिए एक खुशखबरी लेकर आए हैं। वो खुशखबरी ये है के अर्जुन के खतरों के खिलाड़ी में पार्टिसिपेट करने की खबरें अब सच्चाई में बदल गयी है।

जी हाँ, आपने सही पढ़ा, हम सभी के फ़ेवरेट अर्जुन, रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किये जाने वाले रिएलिटी शो, खतरों के खिलाड़ी में स्टंट्स करते हुए नज़र आएंगे।

अर्जुन ने अपनी एक्साइटमेंट बयाँ करते हुए कहा-

मैं खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनकर बहुत थ्रिल्ड हूँ और मैं ये एडवेंचरस जर्नी शुरू करने का इंतज़ार कर रहा हूँ। ये इंडिया में बनने वाले सबसे ज़्यादा एक्साइटिंग और इंटरेस्टिंग शोज़ में से एक है। और मैं इसका हिस्सा बनकर ऑनर्ड फील कर रहा हूँ।

तो पढ़ा आपने? भई हम तो अर्जुन को खतरों के खिलाड़ी में देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं, आपका क्या कहना है?

Related Stories

Related Stories

More हिंदी

Trending Today