सलमान खान ने लिया कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज़

Yashi Verma , 25 Mar 2021
Salman Khan, (Source : Instagram | @beingsalmankhan)

सुपरस्टार सलमान खान ने बीते कल यानि बुधवार को कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज़ लिया। 55 साल के सलमान, जिन्हें बीती शाम  लीलावती हॉस्पिटल पर देखा गया था, उन्होंने ट्विटर के ज़रिए ये जानकारी दी।

सलमान ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लिखा, ‘आज मैंने वैक्सीन का पहला डोज़ लिया’।

यहाँ देखिये ट्वीट-

जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दूँ, मंगलवार को गवर्मेंट ने ये अनाउंस किया था के 1 अप्रैल से 45 साल और उससे ज़्यादा के लोग भी वैक्सीन लगवाने के लिए एलिजिबल होंगें।

पीटीआई की रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ दिन पहले सलमान के मम्मी पापा, सलीम खान जी और सलमा खान जी भी कोविड का डोज़ ले चुके हैं। वहीं बॉलीवुड के और सेलेब्रिटीज़ की बात करें तो अभी तक सैफ अली खान, शर्मिला टैगोर, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, राकेश रोशन, अनुपम खेर, संजय दत्त, परेश रावल, नीना गुप्ता, गजराज राव, सतीश शाह और जॉनी लीवर ने भी कोविड वैक्सीन का डोज़ ले लिया है।

Related Stories

Related Stories

More हिंदी

Trending Today