12:10 PM, 24-Mar-2021
केरल में अमित शाह, बोले- कांग्रेस पार्टी कंफ्यूज पार्टी है
उधर, केरल के त्रिप्पुनिथुरा में रोडशो के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने कहा, कांग्रेस पार्टी कंफ्यूज पार्टी है, यहां कम्युनिस्ट के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं और बंगाल में कम्युनिस्ट के साथ लड़ रहे हैं। वो इतने कंफ्यूज हैं..इनका नेतृत्व भी कंफ्यूज और पार्टी भी कंफ्यूज है। उन्होंने आगे कहा कि केरल की जनता एलडीएफ और यूडीएफ से परेशान है, यहां की जनता भाजपा को एक विकल्प के रूप में देख रही है और मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि हम बहुत अच्छी बढ़त के साथ इस बार केरल चुनाव में प्रदर्शन करेंगे।