/ / नहीं जानते हैं गर्भ निरोधक गोली क साइड ऐफेक्ट्स तो पढ़े ये खबर

नहीं जानते हैं गर्भ निरोधक गोली क साइड ऐफेक्ट्स तो पढ़े ये खबर

आजकल लिव इन रिलेशनशिप में रहना आम बात हो गई है। परंतु इसके कई घातक परिणाम निकल कर के सामने आ रहे हैं। जिसमें से एक है गर्भनिरोधक का प्रयोग ।

आज के आधुनिक दौर में जितनी तेजी से गर्भनिरोधक दवाइयां मार्केट में आ रही है। वह कहीं न कहीं आपके गर्भाशय को अंदर ही अंदर खत्म करती जा रही है । जिससे आने वाले समय में आप किसी न किसी बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं।

अक्सर महिलाएं जानबूझकर प्रोटेक्शन का प्रयोग नहीं करती है और बिना प्रोटेक्शन के सम्बन्ध बना लेती हैं| और यह सोच लेती है की वे कोई गर्भनिरोधक दवा का प्रयोग कर लेंगी|

अगर आप भी ऐसा सोचती हैं तो आज से ही बंद कर दें| अगर गलती से स्प*र्म अंदर चल गया है तो यह दूसरी बात है| तब आप इसका डॉक्टर से सलाह लेकर प्रयोग कर सकती है| लेकिन, हमेशा इसका प्रयोग कभी न करें|

इसका अक्सर प्रयोग करने से आपके गर्भाशय पर बुरा असर पड़ सकता है और बाद में अप माँ बन पाने के सुख से वंचित हो सकती हैं|

इसलिए कोई भी गर्भनिरोधक दवा का प्रयोग करने से पहले एक बार सोच लें| और अगर कभी करती भी हैं तो एक बार डॉक्टर से जरूर सलाह ले।

ये भी पढ़ें-

बेहद गुणकारी हैं हींग, हर रोज पीएं इसका पानी!