/ / कान में दर्द की समस्या से छुटकारा पाने के लिए हैं ये घरेलू नुस्खे

कान में दर्द की समस्या से छुटकारा पाने के लिए हैं ये घरेलू नुस्खे

आजकल बदलती जीवन शैली के चलते कान में दर्द एक आम समस्या बन गई। अगर आप लगातार हैड फोन यूज करते हैं, तो इससे भी कान में दर्द हो सकता हैं।

इसके साथ ही ध्वनि प्रदूषण इतना ज्यादा हो गया है कि अक्सर लोगों के कान में दर्द हो जाता हैं। लेकिन कभी-कभी दर्द तेज हो जाता हैं।

जिसके कारण से कई बार दुघर्टना हो जाती हैं। जिसके लिए डॉक्टर के पास जाना पड़ता हैं। जबकि पुराने वक्त में कान का दर्द होने पर घरेलू उपाय किए जाते थे। आइए जाने ऐसे घरेलू उपाय जिनको अपनाकर कान का दर्द कम किया जा सकता हैं।

कान में दर्द होने पर सरसों के तेल में लहसुन को गर्म कीजिए। फिर जब तेल ठण्डा हो जाए फिर कान के दर्द में 2 से 5 बूंद डालनी चाहिए।

लहसुन में एंटीबायोटिक और एंटीसेप्टिक गुण मौजूद होते हैं। जो कान के दर्द से छुटकारा दिलवाते हैं।

कान में दर्द होने पर तुलसी के पत्तों को पीसकर रस की 2-5 बूंदे अपने कान में डाल लीजिए। जिससे कान में होने वाला दर्द और संक्रमण से राहत मिलती है।

नीम के पत्तों का रस या नीम के तेल की 2 से 3 बूंदे कान में डाल लीजिए। इससे कान के दर्द से छुटकारा मिलेगा।

ये भी पढ़ें-

शहतूत खाना सेहत के लिए होता है बहुत लाभदायक