/ / मजेदार जोक्स : मैं तुमको सच्चा पारखी मानती हूं

मजेदार जोक्स : मैं तुमको सच्चा पारखी मानती हूं

पति ने अपनी नवविवाहित पत्नी से कहा- पार्टनर मैं तुम्हारी हर खिदमत के लिए खुशी-खुशी तैयार हूं |

नवविवाहिता पत्नी तपाक से बोली- ठीक हैं , शुरुआत तुम्हारी चेक बुक से होगी |😂😃😅

******************************

पति ( नई – नवेली पत्नी से ) – लगता हैं , तुम्हें सफाई बहुत पसन्द हैं |

पत्नी ( शर्माते हुए )- आपने यह कैसे जाना ?

पति- जिन बर्तनों में तुमने मुझे खाना परोसा हैं , उनमें साबुन की बू आ रही हैं |😂😂😜

***************************

पत्नी ने कहा – मैं तुमको सच्चा पारखी मानती हूं |

पति ने सुखद आश्चर्य से पूछा – वह क्यों ? आखिर तुमने मेरे बारे में ऐसी धारणा क्यों बनाई ?

पत्नी – मेरी ताई जी कहा करती थी – तुम जैसी गवांर को कोई काठ का उल्लू ही ब्याहेगा |🤣🤣

यह भी पढ़ें-

मजेदार जोक्स : ऐसा लगता है जैसे चूहे भी इंजीनियरिंग सीखकर आते हैं