/ / मजेदार जोक्स : मैं मायके तभी जाउंगी

मजेदार जोक्स : मैं मायके तभी जाउंगी

पत्नी- मैं मायके तभी जाउंगी, जब आप मुझे छोड़ने चलोगे
पति- मंजूर है,
पर वादा करो कि घर भी तुम तभी आओगी,
जब मैं तुम्हे लेने आऊंगा…!!!🤔😃

****************************

संजू – पंडित जी, किसी सुंदर लड़की का हाथ पाने के लिए क्या करूं?
पंडित जी – किसी मॉल के बाहर मेहंदी लगाने का काम शुरू कर दे😂😂😜

***************************

अपने बेटे के रिपोर्ट कार्ड पर पिता ने अंगूठा लगाया…
बेटा – पापा आप तो इंजीनियर हो, फिर ये अंगूठा क्यों?
पिता – क्योंकि, तेरे मार्क्स देखकर टीचर को नहीं लगना चाहिए कि तेरे बाप पढ़ा लिखा है…🤣🤣

यह भी पढ़ें-

मजेदार जोक्स : एक बार बस के कंडक्टर ने एक बच्चे से पूछा