/ / मजेदार जोक्स : ऐसा लगता है जैसे चूहे भी इंजीनियरिंग सीखकर आते हैं

मजेदार जोक्स : ऐसा लगता है जैसे चूहे भी इंजीनियरिंग सीखकर आते हैं

एक फ्रस्टेटेड आदमी चिल्लाकर बोला: हे भगवान ऐसी जिंदगी से तो मौत अच्छी है. उठा ले मुझे.

तभी भगवान ने यमदूत को भेजा…

यमदूत बोला: तुमने याद किया मुझे और मैं आ गया.

आदमी: अरे अब क्या मैं गुस्सा भी नहीं कर सकता खुद पे.🤣🤣

***************************

ऐसा लगता है जैसे चूहे भी इंजीनियरिंग सीखकर आते हैं…

इन्हें पता होता है कि कौन सा तार काटने से मशीन नहीं चलेगी क्योंकि ये हमेशा उसी तार को काटते हैं जिससे मशीन न चले😂😃😅

***********************

चाहे सबके अच्छे दिन आ जाएं लेकिन गोल गप्पे वाले और रिक्शे वाले हमेशा से लड़कियों के भईया थे और रहेंगे.😂😂😜

यह भी पढ़ें-

मजेदार जोक्स: एक बच्चा स्कूल से रोते हुए जल्दी घर वापस आ गया