/ / मजेदार जोक्स: मुझे मेरे पूर्व पति से फिर से शादी करनी है

मजेदार जोक्स: मुझे मेरे पूर्व पति से फिर से शादी करनी है

महिला: मुझे मेरे पूर्व पति से फिर से शादी करनी है।
वकील: अभी आठ दिन पहले ही तो आपका तलाक़ करवाया है।
फिर क्यों!!
महिला: वो तलाक़ के बाद बहुत खुश दिख रहे हैं और मैं ये बर्दाश्त नहीं कर सकती😂😃😅

**************************

संता – ये है वो लड़की जिससे मेरी शादी होने वाली है

बंता – अरे इसे तो मैं जानता हूँ

संता – कमीने तू इसे कैसे जानता है ?

बंता – ये और मैं एक साथ सोते हुए पकडे गए थे

संता – क्या ?? कब ?

बंता –अरे गणित की कक्षा में
ये मेरी क्लास में पढ़ती थी😂😂😜

*********************************

संता (मेहमान से) : ठंडा लोगे या गरम?
मेहमान: दोनों ले आओ…
संता: प्रीतो.. एक गिलास फ्रीजर से और दूसरा गिलास गीजर से पानी ले आओ…🤔😃

यह भी पढ़ें-

मजेदार जोक्स: पप्पू अपनी बीवी की साथ स्टेशन पर ट्रेन का इंतज़ार कर रहा था