हरमन बावेजा और साशा रामचंदानी बंधे शादी के बंधन में, यहाँ देखिये सभी रस्मों की झलकियाँ

Yashi Verma , 22 Mar 2021
Harman Baweja and Sasha Ramchandani (Source: Instagram | @rowenabaweja)
Harman Baweja and Sasha Ramchandani (Source: Instagram | @rowenabaweja)

साल 2021 अभी शुरू ही हुआ है के हमें बॉलीवुड इंडस्ट्री की तरफ से ढ़ेर सारी खुशख़बरियाँ मिल गई। किसी के घर बच्चों की किलकारियाँ गूंज रही है तो किसी के घर शादी की शहनाइयाँ। बात करें शादियों की तो बॉलीवुड के एक और एक्टर हैं जो अब बैचलर नहीं रहे हैं। मैं बात कर रही हूँ हरमन बावेजा की।

कुछ समय पहले खबर आई थी के हरमन 21 मार्च को कोलकाता में अपनी लेडी लव साशा रामचंदानी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इस खबर के बाद से ही हम हरमन को दूल्हा बनते हुए देखने के लिए बहुत एक्साइटेड थे और अब हमारा ये इंतज़ार खत्म हो चुका है क्योंकि बीते कल हरमन और साशा शादी के बंधन में बंध चुके हैं।

आपको बता दूँ, इन लव बर्ड्स की शादी में सिर्फ इनके रिश्तेदार और करीबी दोस्त मौजूद थे। वहीं बात करें इंडस्ट्री की और हरमन और साशा की शादी में इंडस्ट्री से उनके क्लोज़ फ्रेंड्स राज कुंद्रा, आशीष चौधरी, सागरिका घाटगे और आमिर अली नज़र आए।

यहाँ देखिये शादी की झलकियाँ-

तो देखा आपने? है ना कितनी खूबसूरत तस्वीरें?

हरमन और साशा को उनकी ज़िंदगी के इस नए सफर के लिए ढ़ेर सारी बधाइयाँ।

Related Stories

Related Stories

More हिंदी