जब भी हम बाहर से दूध लेकर आते हैं तो घर आकर सबसे पहले उबालते हैं। लेकिन कुछ लोगों की आदत होती है कि वे दूध को बार-बार उबालते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो अब सतर्क हो जाइए। दूध को बार-बार उबालना आपके सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-
दूध को बार-बार उबालने से उसके पोषक तत्व कम होने लगते हैं। इसलिए बार-बार दूध को उबालने से बचना चाहिए।
अक्सर देखने में आता है कि लोग दूध को फटने से बचाने के लिए उसे बार-बार उबालते हैं। लेकिन आप दूध को फटने से बचाने के लिए उसे फ्रिज में रखें। साथ ही एकदम गर्म दूध फ्रिज में ना रखें और दूध में एक बार ही उबाल आने के बाद गैस बंद कर दें।