सोनू खाली पेपर को बार-बार चूम रहा था।
मोनू– ये क्या है?
सोनू– लव लेटर है।
मोनू– मगर ये तो खाली है।
सोनू– आज कल बोलचाल बंद है।😂😂😜
********************************
राजू की पत्नी बादाम खा रही थी…
राजू रोमांटिक होते हुए बोला- जरा मुझे भी टेस्ट कराओ…
पत्नी ने एक बादाम उसके हाथ में रख दिया और बाकि खुद खाने लगी।
राजू- बस एक ही?
पत्नी ने झल्लाकर कहा- हां, बाकि सबका टेस्ट भी ऐसा ही है…😂😃😅
**************************************
एक दिन पति ने पत्नी को शराब चखाई।
पत्नी – यह तो बहुत कड़वी है।
पति – तो तुम क्या समझती थी कि मैं अय्याशी करता हूं।
जहर के घूंट पीता हूं, जहर के…!🤔😃
यह भी पढ़ें-
मजेदार जोक्स: एक आदमी अपने ख्यालों में इतना खोया रहता मानो घर से उसे कोई मतलब ही न हो