जैस्मिन भसीन करना चाहेंगी पंजबी फिल्मों में काम

Yashi Verma , 22 Mar 2021
Jasmin Bhasin, (Source: Instagram | @jasminbhasin2806)

जैस्मिन भसीन अपने टेलीविज़न शोज़ से फेमस तो थी ही लेकिन जब वो बिगबॉस 14 में आई तो लोग उन्हें और भी ज़्यादा चाहने लगे। आज आलम ये है के जैस्मिन को हर घर में पहचाने जाने लगा है। उनके फैन्स उन्हें बिगबॉस के बाद और भी प्रोजेक्ट्स में देखना चाहते हैं और सभी की थोड़ी ख्वाहिश जैस्मिन ने तब पूरी कर दी जब वो अपने बॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ ‘तेरा सूट’ नाम के म्यूज़िक वीडियो में नज़र आई।

अब म्यूज़िक वीडियो हो चुका है, टीवी शोज़ हो चुके हैं तो अब बचते हैं फिल्म्स और वेब शोज़। हाल ही में जैस्मिन ने फिल्मों में काम करने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा के वो पंजाबी फिल्में एक्सप्लोर करना चाहती हैं।

जैस्मिन ने कहा-

ऑफ-लेट मुझे पंजबी फिल्म इंडस्ट्री से काफी ऑफर्स मिल रहे हैं और मैं उसे एक्सप्लोर करने के लिए बहुत उत्सुक हूँ। लैंग्वेज में कोई प्रॉब्लम नहीं है क्योंकि मैं पंजाबी समझ और बोल सकती हूँ। पंजाब में फ़िल्म इंडस्ट्री काफी बड़ी है और ज़्यादा बड़ी होते जा रही है। उम्मीद करते हैं के कुछ अच्छा हो जाए।

तो पढ़ा आपने?

क्या आप जैस्मिन को पंजाबी फिल्मों में देखने के लिए एक्साइटेड हैं?

Related Stories

Related Stories