क्या आप झड़ते और टूटते बालों से परेशान है, तो हम आपको एक टिप्स बताते हैं, जिससे अपनाकर आप टूटते बालों से राहत पा सकते हैं।आपको बता दें कि गर्मी के मौसम के बाद मानसून आता हैं, इस मौसम में झड़ते बालों की परेशानी के साथ ड्रैंडर्फ का भी सामना करना पड़ता है।
इन सब परेशानी में झड़ते बालों की समस्या अधिक नजर आती है। ऐसे लोग बहुत से हेयर प्रॉड्क्ट और ट्रीटमेंट का यूज तो करते है लेकिन इनका ज्यादा कुछ असर दिखाई नहीं देता।
ऐसे में आप घरेलू नुस्खा का सहारा ले सकते है। चलिउ आपको बताते हैं कुछ ऐसा ही टिप्स, जिससे अपनाकर आप टूटते और झडते बालों से राहत पा सकते हैं…
आवश्यक सामग्री: एक कप शहद, एक कप बादाम का तेल, एक कप कैमोमाइल की पत्तियां (पीसी हुई)
ऐसे बनाएं : आप एक कप शहद, एक कप बादाम का तेल, एक कप कैमोमाइल की पत्तियां (पीसी हुई) इन तीनों चीजों को मिलाकर बालों के स्कैल्प पर लगाईएं।
एक घंटा ऐसे ही रहने के बाद आप शैंपू से बाल धो लीजिए। इस प्रक्रिया को माह में 4 बार ट्राई कीजिए। इससे बालों की ग्रोथ के साथ उनका झड़ना भी बंद हो जाएगा और बाल सुंदर दिखने लगेंगे।