चंडीगढ़, सफीदों: दिल्ली प्रदेश के मु यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चार अप्रैल को जींद मे निर्धारित सभा की तैयारी में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाभ सिंह सिद्धु ने सफीदों हलका के आप कार्यकत्र्ताओं के साथ रविवार को एक दर्जन से
अधिक गांवों में जनसंपर्क कर लोगों की हाजिरी व आम आदमी पार्टी के लिए समर्थन मांगा।
जींद सभा के लिए ग्रामीणों से किया जनसंपर्क |
इस कार्यक्रम में उन्होंने इस हलके के गांवों हाट, बागड़ू खुर्द, बागड़ू कलां, ऐंचरा खुर्द, सरफाबाद, ऐंचरा कलां, हरीगढ़, कारखाना, सिवाणामाल, भागखेड़ा, रामनगर, हाडवा, बुटानी व खरकगागर में लोगों को दिल्ली मे अरविंद केजरीवाल की सरकार द्वारा कराए गए काम गिनवाए और और कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी को सत्ता मे लाकर ही हम सभी समस्याओं से निजात पा सकते हैं।
उन्होंने इन गावों में अनेक लोगों को दिल्ली जाकर वहां केजरीवाल सरकार के काम देखने का न्योता भी दिया। कार्यक्रम से लौटकर लाभ सिंह ने बताया कि हरियाणा में पंचायती राज चुनावों में सक्रिय भागीदारी का निर्देश पार्टी आलाकमान की
तरफ से हो चुका है और अब प्रतिष्ठा के लोगों को उ मीदवार बनाने की प्रक्रिया पर काम हो रहा है।