दांत पीले पड़ने लगते हैं जो देखने में बिल्कुल अच्छे नहीं लगते। इस कारण से किसी से बात करते समय भी शर्मिंदगी महसूस होती है। चलिए आपको बताते हैं कुछ टिप्स, जिन्हे आजमाकर आप पीले दांतों से राहत पा सकते हैं….
आप भी अगर पीले दांतों से परेशान हैं, तो आप हल्दी में सरसों का तेल और नमक मिलाकर दांतों पर मंजन की तरह यूज कर सकते हैं। इससे दांतों का पीलापन साफ होगा और मजबूती भी आएगी।
क्या आपके दांत भी पीले हैं, तो आपको इनकी साफ-सफाई बेहद आवश्यक है। इसके लिए दिन में दो बार ब्रश, माउथ वॉश और दिन में एक बार मुंह में फ्लॉस करना चाहिए। इससे दांतों पर जमा दाग धीरे-धीरे घुलने लगेंगे और कम होना शुरू होंगे।
आप दांतों के दाग-धब्बों को हटाने के लिए हर रोज ब्रश करने के बाद थोड़ा-सा बेकिंग सोडा लेकर दांतों पर रगड़ना चाहिए। इससे दांतों का पीलापन धीरे-धीरे साफ हो जाएगा।