/ / किचन में मौजूद चीज़ों से बना हेयर मास्क बेजान बालों में लाएगा नई जान

किचन में मौजूद चीज़ों से बना हेयर मास्क बेजान बालों में लाएगा नई जान

बदलती लाइफस्टाइल और खानपान की आदतों की वजह से आजकल बहुत तेजी से कई लोग बाल झड़ने की समस्या के शिकार हो रहे है। इसके साथ ही लोगों के बालों में रूखेपन, बेजान और दोमुहें बालों की समस्या भी बढ़ रही है। बढ़ता हुआ प्रदूषण, धूप, धूल, मिट्टी और पसीने की वजह से बाल  रूखे और बेजान हो रहे है। तो आज हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे हेयर पैक जिन्हें आप घर पर भी बेहद आसानी से बना सकते हैं। इन हेयर पैक को बालों में लगाने से आपके बालों में फिर से लौटेगी नई चमक

नींबू और शहद :

2 चम्मच नींबू का रस, 2 चम्मच शहद और 1 कप पानी को मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें और धोए हुए बालों पर लगाएं। अब बालों की कुछ वक्त तक मालिश करें 20 मिनट तक इस मिश्रण को बालों में लगा रहने दें।
फिर बालों को शैंपू और गुनगुने पानी से धो लें।

एवोकाडो और दही मास्क :

एवोकाडो को काटकर अंदर के बीज को निकाल लें।
फिर एवोकाडो को और दही को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।
अब इस पेस्ट को अपने बालों में लगाकर 45 मिनट तक छोड़ दें।
उसके बाद शैंपू और कंडीशनर से बालों को धो लें।

केला और शहद :

केले को अच्छे से कुचल लें, ताकि उसमें गांठ न बने और फिर उसमें तेल और शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। फिर इस मिश्रण को अपने स्कैल्प और बालों में लगाएं और 30 मिनट के लिए लगा रहने दें।
उसके बाद शैंपू और कंडीशनर से बाल अच्छे से धो लें।

एलोवेरा और तेल :

जैतून का तेल प्राकृतिक कंडीशनर की तरह काम करता है, जो बालों को नर्म, मुलायम और रेशमी बनाता है। यह बहुत ही हल्का होता है और यह आपके बालों को आसानी से मॉइस्चर करता है। साथ ही यह स्कैल्प से संबंधित परेशानियां जैसे – डैंड्रफ से लड़ता है और स्कैल्प व बालों को स्वस्थ रखता है।

यह भी पढ़ें-

सावधान, आपको ये बीमारियां तो नहीं, शादी करने से पहले, जानिए!