
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: Amit Mandal
Updated Sun, 21 Mar 2021 02:22 AM IST
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
– फोटो : twitter.com/AmitShah
ख़बर सुनें
हाल ही में भाजपा में शामिल हुए सुवेंदु अधिकारी के पिता व टीएमसी सांसद शिशिर अधिकारी और उनके भाई दिब्येंदु अधिकारी भी अमित शाह की रैली में शामिल होंगे।
West Bengal: BJP leader Suvendu Adhikari’s father & TMC MP Sisir Adhikari, and his brother Dibyendu Adhikari, also a TMC MP, will remain present at Union Home Minister Amit Shah’s election rally in Egra today.
— ANI (@ANI) March 20, 2021
टीएमसी प्रमुख व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को ही तृणमूल कांग्रेस का घोषणापत्र जारी किया था, जिसमें 10 लोकलुभावन वादे किए गए हैं। भाजपा के पास बंगाल के लिए क्या खास रहेगा, इसको लेकर भाजपा के घोषणापत्र पर सबकी नजरें टिकी हैं। बताया जा रहा है कि बंगाल के लोगों का दिल जीतने के लिए भाजपा ने कई रणनीति तैयार की है और लुभावने वादे शामिल किए हैं।
भाजपा अपने घोषणापत्र में कई बड़े एलान कर सकती है। इसमें अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को लेकर बड़ी घोषणा भी संभव है। चर्चा है कि पार्टी राज्य की कुछ जातियों को ओबीसी में शामिल करने का एलान कर सकती है।घोषणापत्र में रोजगार और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार प्रदान पर फोकस रह सकता है।
बता दें कि भाजपा ने कुछ हफ्ते पहले घोषणापत्र बनाने के लिए राज्य में एक बड़ा अभियान चलाया था। खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य में लक्ष्य सोनार बांग्ला अभियान की शुरुआत की थी और पार्टी ने राज्य के लोगों से घोषणापत्र के लिए सुझाव मांगे थे।
इस अभियान के तहत भाजपा ने हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक एलईडी रथ पहुंचाने के लिए 294 एलईडी रथों की व्यवस्था की थी, जिसमें एक बॉक्स मौजूद था और लोगों से अपने सुझाव डालने के लिए कहा गया था। बंगाल में आठ चरणों में होने वाले चुनाव के लिए 27 मार्च को पहले चरण का मतदान है। भाजपा इस बार टीएमसी को जबरदस्त टक्कर दे रही है।