/ / मजेदार जोक्स: बेटा, अमेरिका में 15 साल के बच्चे भी अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं।

मजेदार जोक्स: बेटा, अमेरिका में 15 साल के बच्चे भी अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं।

पापा – बेटा, अमेरिका में 15 साल के बच्चे भी अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं।
पप्पू – लेकिन पापा, भारत में तो एक साल का बच्चा भागने भी लगता है। 🤣🤣

***********************

लड़का – मैं तुम्हारे साथ शादी नहीं कर सकता…
घर वाले नहीं मान रहे हैं।

लड़की – तुम्हारे घर मैं कौन-कौन हैं?

लड़का – एक पत्नी और दो बच्चे।😂😃😅

**************************

मुझे भी देखने दो, किसका एक्सीडेंट हुआ है?
पप्पू भीड़ को हटाते हुए बोला।

जब कोई हटा नहीं तो वह चिल्लाता हुआ बोला,
जिसका एक्सीडेंट हुआ है, मैं उसका पिता हूं।

रास्ता मिल गया और पप्पू ने देखा तो एक गधा मरा पड़ा था। 🤔😃

यह भी पढ़ें-

मजेदार जोक्स:पत्नी पहले से लिए खड़ी मिलती थी…!