पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत राजीव काॅलोनी बाल्मीकि मंदिर सेक्टर-17, पंचकूला में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

पंचकूला, 19 मार्च: पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत आज महिला एवं बाल विकास पंचकूला तथा आयुष विभाग द्वारा राजीव काॅलोनी बाल्मीकि मंदिर सेक्टर-17 में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कैंप में आयुष विभाग के डाॅक्टरों द्वारा गर्भवती महिलाओं का चेकअप किया गया। डाॅक्टरों ने बच्चों की हाईट व वेट का भी आंकलन किया व कैंप में आये लोगों की जांच की और आयरन की दवाइयां भी दी।

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आरू वशिष्ट नेे शिविर मंे लोगों को अनीमिया के बारे में जानकारी दी और अनीमिया को कम करने के लिये कम लागत पर बने हुए पोष्टिक आहार के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने शरीर में आयरन की महत्वता के बारे में लोगों को जागरूक किया ताकि पंचकूला को अनीमिया मुक्त बनाया जा सके। किशोरियों को साफ सफाई तथा स्वछता के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई ताकि उन्हें किशोरावस्था में होने वाले रोगों से बचाया जा सके। इस अवसर पर जिला समायोजक अधिकारी श्रीमती मीनू, सुपरवाईजर, आंगनवाॅडी वर्कर्स तथा एएनएम भी उपस्थित थी।

Leave a Reply