संता – कौन सी जाति के लोग सबसे अच्छे नागरिक होते हैं….
बंता – बनिये….
संता – वो कैसे….
बंता – हर जगह लिखा होता है, ‘देश के अच्छे नागरिक ‘बनिये’…. देशभक्त ‘बनिये’…😂😃😅
***********************
पत्नी – जानू क्या तुम मेरे लिए शेर को मार कर ला सकते हो
संता – नहीं, बिल्कुल नहीं… कुछ और बताओ.
मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं…
पत्नी – क्या मैं तुम्हारा Whatsapp चेक कर सकती हूं…
संता – कहां है वो शेर जिसके बारे में तुम बात कर रही थी..? 🤣🤣
*****************************
बीवी – भैया ये कददू कैसे दिया
सब्जीवाला – 20 रुपये किलो मैडम
बीवी – और ये भिंडी और ये टमाटर
संता – जल्दी करो ना मुझे ऑफिस के लिए देर हो रही है
बीवी – तुम ज्यादा बकवास मत करो
जल्दी के चक्कर में तुम्हारे जैसा पति मिला
अब सब्जी लेने में जल्दबाजी नहीं करुंगी 🤔😃
यह भी पढ़ें-