/ / मजेदार जोक्स:ये तो अच्छा हुआ कि 1947 में व्हाट्सएप नहीं था…

मजेदार जोक्स:ये तो अच्छा हुआ कि 1947 में व्हाट्सएप नहीं था…

ये तो अच्छा हुआ कि 1947 में व्हाट्सएप नहीं था…

वरना आजादी के लिए कोई जंग में उतरता ही नहीं,

लोग घर बैठे ही कहते कि…

इस मैसेज को इतना फैलाओ कि अंग्रेज खुद भारत छोड़कर भाग जाएं😂😂😜

*****************************

अध्यापक ने कक्षा में पूछा –
सीनियर और जूनियर में क्या अंतर है?

पप्पू ने हाथ खड़ा किया..

शिक्षक ने कहा – शाबास बेटा, बताओ?

पप्पू – सर, जो समुद्र के पास रहता हो वो सीनियर (sea-near)
और जो चिड़ियाघर के पास रहता हो वो जूनियर (zoo-near)!🤔😃

*************************

बहू – मां जी, ये अभी तक नहीं आए,
कहीं किसी दूसरी लड़की के साथ…
.
.
सास – अरे कलमुंही, तू हमेशा उल्टा क्यों सोचती है?
ऐसा भी तो हो सकता है कि
किसी ट्रक के नीचे आ गया हो…!!!😂😃😅

यह भी पढ़ें-

मजेदार जोक्स :पप्पू को गणित बिल्कुल समझ में नहीं आता था…