/ / मजेदार जोक्स :पापा नाश्ता कर रहे थे और फोन बजा

मजेदार जोक्स :पापा नाश्ता कर रहे थे और फोन बजा

पापा नाश्ता कर रहे थे और फोन बजा.

पापा: अरे मेरे ऑफिस से फोन होगा, कह देना मैं घर पर नहीं हूं.

बेटी: हां, पापा घर पर ही हैं.

पापा: मैने तो कहा था कि मैं घर पर नहीं हूं.

बेटी: पर फोन मेरे लिए था पापा.🤣🤣

*******************

राजू फिजिक्स का एग्जाम देने गया, पेपर में यह सवाल पूछा गया…

सवाल: कौन सा लिक्विड गर्म करने पर सॉलिड बन जाता है?

राजू का जवाब: बेसन के पकौड़े.😂😂😜

****************

मोनू: मुझसे दोस्ती करोगी?

पिंकी: मेरे घर वाले अलाउ नहीं करते.

मोनू: हां, मेरे घरवालों ने तो मुझे आशिकी सोसाइटी में मेंबरशिप दे रखी है.

यह भी पढ़ें-

मजेदार जोक्स: बीवी को समझने का मतलब जानते हो?