/ / मजेदार जोक्स: जुड़वां बच्चे अपने कमरे में बैठे थे

मजेदार जोक्स: जुड़वां बच्चे अपने कमरे में बैठे थे

संता: हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं!

बंता: वो क्यों?

संता:
हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है!
हम सोचते हैं जब वो बोलने लगे तो उससे पहले पहले हम तमिल सीख लें!

😂😃😅

*******************

जुड़वां बच्चे अपने कमरे में बैठे थे।
एक हंस-हंस के लोटपोट हो रहा था, जबकि दूसरा उदास था।

पिता: इतना क्यों हंस रहे हो?
बच्चा: इतनी ठंड में मम्मी ने दोनों बार इसी को नहला दिया …!

😂😂😜

***********

आज कल के बच्चे रिफ्रेश होने के लिए जहाँ वाटर पार्क,
गेम सेंटर जाने की जिद करते हैं …

वहीं हम ऐसे बच्चे थे जो मम्मी-पापा के एक झापङ से ही फ्रेश हो जाते थे.!😂😂😜

यह भी पढ़ें-

मजेदार जोक्स: आपका बेटा आजकल कुछ ज्यादा ही पैसे उड़ाने लगा है