ग्रामीण सेवा मंडल हिसार द्वारा गांवों में प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया आयोजन

चंडीगढ़, सफीदों: खादी ग्रामोद्योग आयोग तथा सूक्ष्म लघु एवं मध्यम मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान एवं हरियाणा राज्य कार्यालय अंबाला के संयोजन में ग्रामीण सेवा मंडल हिसार द्वारा गांवों में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान प्रजापत कारीगरों को मिट्टी से वस्तुए बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। इसी कडी में उपमंडल सफीदों के गांव मलिकपुर में भी प्रजापत कारीगरों को मिट्टी से पोट, दिए, डिजाइनर गमले, गिलास, कटोरी, फूलदान, केतली के अलावा भिन्न-भिन्न प्रकार की आइटमें बनाने की ट्रेनिंग दी गई।

संस्था के सचिव राजेंद्र सिंधु ने गांवों में कारीगरों को ट्रेनिंग देने का सिलसिला लगातार जारी है और यह अभियान आगामी 20 मार्च तक चलेगा। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग के बाद प्रत्येक गांव में 20 प्रजापत कारीगरों को आधुनिक तकनीक की विद्युत चलित चाक व दो ब्लेंजर मशीनें दी जाएंगी। ब्लेंजर मशीनें मिट्टी की धुलाई करने के काम आती है। उन्होंने कहा कि विभाग का मकसद प्रजापत कारीगरों को आधुनिक टेक्नोलॉजी से जोडऩा है ताकि वे इन आधुनिक मशीनों पर कार्य करके स्वावलंबी बने और अपनी आय दोगुनी करने में सक्षम हों।

Leave a Reply