अमेज़न प्राइम वीडियो की ओरिजिनल हश-हश की घोषणा, इस सीरीज में सभी महिलाएं नजर आयेंगी

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, अमेज़न प्राइम वीडियो अपनी आगामी सीरीज हश हश (वर्किंग टाइटल) की घोषणा करने के लिए तैयार है. इसमें कलाकारों से लेकर तकनीशिन दल के सदस्‍यों तक सभी महिलाएं ही नजर आयेंगी.

अमेज़न प्राइम वीडियो की ओरिजिनल हश-हश की घोषणा, इस सीरीज में सभी महिलाएं नजर आयेंगी

अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) की ओरिजिनल हश हश की घोषणा

नई दिल्ली:

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, अमेज़न प्राइम वीडियो अपनी आगामी सीरीज हश हश (वर्किंग टाइटल) की घोषणा करने के लिए तैयार है. इसमें कलाकारों से लेकर तकनीशिन दल के सदस्‍यों तक सभी महिलाएं ही नजर आयेंगी. अमेज़न ओरिजिनल हश हश (वर्किंग टाइटल) केवल मजबूत महिला नायिकाओं की कहानी भर नहीं है बल्कि कैमरे के पीछे इसके निर्माण और निर्देशन में भी महिलाएं ही शामिल हैं. तनुजा चंद्रा (करीब करीब सिंगल, दुश्मन, संघर्ष) इस सीरिज की क्रिएटिव डायरेक्टर और एक्जिक्यूटिव प्रॉड्यूसर होंगी, वहीं शिखा शर्मा (शकुंतला देवी, टॉयलेट-एक प्रेम कथा, शेरनी) इस सीरिज की एक्‍जीक्‍यूटिव प्रोड्यूसरऔर ऑरिजिनल स्‍टोरी राइटर के रूप में दोहरी जिम्‍मेदारी निभाएंगी. एडवरटाइजिंग फिल्‍म इंडस्ट्री की मशहूर नाम कोपल नथानी इस शो के एपिसोड्स का निर्देशन करेंगी. राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित लेखिका जूही चतुर्वेदी (गुलाबो सिताबो और पीकू) आशीष मेहता द्वारा लिखित इस सीरीज के लिए डायलॉग्‍स लिखेंगी. इस सीरीज को विक्रम मल्‍होत्रा'ज के एबंडंशिया एंटरटेनमेंट (ब्रीद, ब्रीद: इनटू द शैडोज, शकुंतला देवी, एयरलिफ्ट) द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा.


हश हश (वर्किंग टाइटल) के जरिए पुरस्कार विजेता अभिनेत्रियां जूही चावला और आएशा जुल्‍का डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. उनके साथ इस सीरीज में सोहा अली खान, करिश्‍मा तान्‍ना , शहाना गोस्‍वामी और कृतिका कामरा दमदार भूमिकाओं में नजर आएंगी. हश हश सीरीज मूल तौर पर महिलाओं की कहानियों पर केंद्रित है जिसमें वे अपनी कहानियां सुनाती नजर आयेंगी. हश हश में लगभग सभी महिला क्रू नजर आयेंगी. इससमें प्रोडक्‍शन डिजाइनर, कॉस्ट्यूम डिजाइनर, सुपरवाइजिंग प्रॉड्यूसर, को-प्रॉड्यूसर्स से लेकर आर्ट, कॉस्ट्यूम, प्रॉडक्शन को-ऑर्डिनेशन और यहां तक कि सिक्योरिटी टीम में भी महिलाएं ही शामिल हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


हश हश (वर्किंग टाइटल) की क्रिएटिव डायरेक्टर और एक्जिक्यूटिव प्रॉड्यूसर तनुजा चंद्रा ने इसे हरी झंडी दिखाने की घोषणा पर कहा, 'भारत में वीडियो स्ट्रीमिंग स्‍टोरीटेलिंग में एक बड़ा बदलाव लेकर आया है, जिसमें महिलाओं की कहानियों को लोगों के बीच रखने का मौका मिला है और मुझे इस बात की बेहद खुशी है. मेरी जैसी निर्देशकों को इसका लंबे समय से इंतजार था. अमेज़न प्राइम वीडियो और एबंडंशिया एंटरटेनमेंट दोनों का इतिहास विविध और प्रमाणिक महिला केंद्रित कहानियों को भारतीय और वैश्विक दर्शकों के बीच लाने का रहा है. मैं इस अविश्‍वसनीय टीम के साथ से जुड़कर हश हश और कुछ विशेष बनाने के लिए बेहद उत्साहित हूं और मुझे उम्‍मीद है कि यह वाकई में खास होगा.” भारत और 240 देशों एवं क्षेत्रों में मौजूद प्राइम मेंबर्स अमेज़न प्राइम वीडियो पर एक्‍सक्‍लूसिव रूप से हश हश (वर्किंग टाइटल) को स्‍ट्रीम कर सकेंगे.