चंडीगढ़, सफीदों: मथुरा में घटित हुए एक सड़क हादसे में पुरानी अनाज मंडी सफीदों के गर्ग परिवार के 4 लोगों के निधन पर नगर के सिटी पार्क में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धाजंली सभा में स्वामी मुक्तानंद जी महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ। इस शोक सभ्भा में हरियाणा व दूरदराज के क्षेत्रों से आए हजारों लोगों ने अपनी नम आंखों से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग, पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य एडवोकेट विजयपाल सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता कर्मबीर सैनी समेत गण्यमान्य लोग मौजूद थे।
हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भिजवाया शोक संदेश |
लोगों ने मृत्तक मनोज गर्ग के बड़े भाई शिवचरण गर्ग व सतीश गर्ग व अन्य परिवारजनों को ढांढस बंधाया। शोक सभ्भा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए स्वामी मुक्तानंद जी महाराज ने कहा कि इस नश्वर संसार में जो आया है, उसका जाना निश्चित है लेकिन कोई अपनी आयु पूरी करके जाता है तो कोई अल्पायु में चला जाता है। गर्ग परिवार की चारों आत्माएं बहुत ही अल्पायु में इस संसार से विदा हो गई है जोकि परिवार के लिए बहुत ही असहनीय है और उनकी क्षतिपूर्ति हो पाना असंभव है।
इस संसार में कुछ भी शाश्वत नहीं है, सब कुछ क्षणभंगुर है, परिवर्तनशील है। यह संसार भोर के टिमटिमाते हुए तारे की तरह है, देखते-देखते नष्ट हो जाता है। मानव जीवन की भी यही स्थिति है। सेवा की तरफ मानवता की रक्षा के लिए यदि हमारे हाथ बढ़ सकेंगे, तो यही हमारी सच्ची पूंजी होगी। गौरतलब है कि समाजसेवी एवं उद्योगपति शिवचरण गर्ग का सबसे छोटे भाई मनोज गर्ग, पत्नी बबीत गर्ग, दोनों बेटे अभय गर्ग व हेमंत गर्ग घार्मिक यात्रा करके वापिस लौट रहे थे कि मथुरा के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक टैंकर अनियंत्रित होकर इनकी इनोवा गाडी पर पलट गया। टैंकर के नीचे दबने से गाड़ी चकनाचूर हो गई और गाड़ी में मौजूद सातों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस गाड़ी में मनोज गर्ग के समालखा निवासी साले के दोनों बच्चे कन्नू व हिमाद्री भी साथ थे तथा गाडी गांव जयपुर गांव का राकेश चला रहा था।