/ / एंटीबायोटिक की जगह चीनी का इस्तेमाल होगा बेहद कारगर!
Beautiful Sugar heart. Background Valentines Day. Valentines day ideas. Valentines day cards.

एंटीबायोटिक की जगह चीनी का इस्तेमाल होगा बेहद कारगर!

चीनी से घाव का इलाज संभव है। अबच्चों को खेलते वक्त अक्सर छोटी-मोटी चोट लग जाती हैं। ऐसे में चीनी घाव को भरने के लिए बहुत ही अच्छा तथा आसान उपाय है।जलना, छिलना या फिर डायबिटीक अल्सर की वजह से होने वाले घावों को जल्दी भरने में चीनी बेहद ही मददगार साबित होती है। चीनी,चोट के निशान को भी जल्दी मिटाती है।

इसके प्रयोग के लिए पहले को पहले घाव को अच्छी तरह साबून तथा गर्म पानी की मदद से अच्छी साफ कर लीजिए। फिर घाव को सूखने दीजिए ताकि घाव में बिल्कुल भी नमी न रहे।अगर घाव बड़ा है तो उस पर पहले शहद लगाना चाहिए फिर चीनी छिड़के ताकि घाव पर चीनी पूरी तरह से टिकी रहे।बैंडेज की मदद से घाव को ढक लीजिए तथा टेप की मदद से बैंडेज को सुरक्षित रखें, क्योंकि बैंडेज घाव में गंदगी तथा बैक्टीरिया को आने से रोकता है।जब तक घाव ठीक न हो जाए तब तक बैंडेज को हर रोज बदलना चाहिए और चीनी को घाव पर लगाना चाहिए। बैंडेज को धीरे-धीरे निकालने की बजाये एकदम खींच कर निकाले।