AMN
विदेश मंत्रालय ने आशा व्यक्त की है कि चीन भारत के साथ आपसी सहमति से अन्य सीमावर्ती इलाकों से भी अपने सैनिक हटा लेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि इससे पूर्वी लद्दाख में तनाव कम करने में मदद मिलेगी, क्योंकि सेना के पीछे हटने से ही शांति बहाल होगी और द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति होगी।
फ्रीडम हाउस की रिपोर्ट संबंधी एक प्रश्न पर श्री अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि फ्रीडम हाउस का राजनीतिक दृष्टिकोण सही नहीं है। इस रिपोर्ट में भारत को आंशिक लोकतांत्रिक स्वतंत्रता वाले देश की श्रेणी में रखा गया है।
श्री अनुराग ने कहा कि भारत में सशक्त लोकतांत्रिक संस्थान और परंपरा है।
उन्होंने कहा कि भारत को इस संबंध में किसी से सीख लेने की आवश्यकता नहीं है।