हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चन्द गुप्ता ने आज इन्डस्ट्रियल एरिया, फेस-1, पंचकूला में अग्रवाल महिला समाज द्वारा संचालित अग्रजन मासिक समाचार पत्र का किया विमोचन

 

पंचकूला, 6 मार्च: हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चन्द गुप्ता ने आज इन्डस्ट्रियल एरिया, फेस-1, पंचकूला में अग्रवाल महिला समाज द्वारा संचालित अग्रजन मासिक समाचार पत्र का विमोचन किया।

इस अवसर पर उनके साथ नगरनिगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल और गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री श्रवण गर्ग भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर अपने सम्बन्धन में श्री गुप्ता ने कहा कि अग्रवाल विकास ट्रस्ट का यह एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि उन्हें ज्ञात है कि गत लगभग 10 वर्षों से अग्रवाल समाज की महिलाएं अग्रजन मासिक पत्रिका चलाती आ रही हैं और अब उनके द्वारा मासिक समाचार पत्र शुरू करना एक और अन्य अहम कदम है। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि इस मासिक समाचार पत्र में अग्रवाल समाज के साथ-साथ अन्य जातियों के परिवारों के विवाह योग्य लडक़े लड़कियों के बायोडाटा निशुल्क प्रकाशित किए जाएंगे। उन्होंने अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे समाज कल्याणकारी कार्यों के लिए हर सम्भव सहायता देने का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि अग्रवाल विकास ट्रस्ट ने निर्णय लिया है कि समाज में जागरूकता फैलाने के लिए अग्रजन मासिक समाचार पत्र अग्रवाल समाज के सम्बन्धित घरों के साथ-साथ अन्य सभी जातियों के घरों में भी निशुल्क वितरित किया जाएगा।

इस अवसर पर बोलते हुए गौ-सेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवण र्गग ने अग्रवाल विकास ट्रस्ट के इस कदम की सराहना की और कहा कि यह समाचार पत्र समाज में जागरूकता पैदा करने का काम करेगा। उन्होंने मासिक समाचार पत्र की एडिटर-इन-चीफ श्रीमती इंदिरा गुप्ता और मुख्य सलाहकार श्री सत्यनारायण गुप्ता को हर सम्भव सहायता देने की पेशकश भी की।

००००

Leave a Reply