
उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) का ट्वीट हुआ वायरल
पेट्रोल, डीजल और एलपीजी (LPG) की कीमतों में लगातार उछाल आ रहा है. इसे लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस और शिव सेना नेता उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) अपने रिएक्शन भी दे रही हैं. वह लगातार पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि के मसले को उठा भी रही हैं. यही नहीं, सोशल मीडिया पर वह लगातार इस मसले पर ट्वीट भी कर रही हैं. उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने एक ट्वीट किया है और इस ट्वीट में उन्होंने फ्यूल की कीमतों को इंग्लैंड की क्रिकेट टीम (England Cricket Team) की स्टाइक रेट से जोड़कर पेश किया है.
यह भी पढ़ें
व्यवसाय बंद कर दो, चूल्हा फूंकों, जुमले खाओ... LPG के दाम बढ़ने पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर प्रहार
महंगाई की मार: दो महीनों में LPG के दामों में 125 रुपये का इजाफा, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी
'इतना सन्नाटा क्यों हैं' महंगाई से लेकर किसानों के मुद्दों तक मोदी सरकार पर जमकर बरसीं उर्मिला मातोंडकर
इग्लैंड की क्रिकेट टीम को सब काॅन्टिनंट मे अपनी स्ट्राइक रेट कैसे बढानी हैं ज़रा हमारे #पेट्रोल_डीजल और #LPGCylinder से सिखे। #PriceHike#महंगाई#gasprices#सुप्रभात
— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) March 2, 2021
Rahul Gandhi ने एक हाथ से मारे पुशअप्स, Video शेयर कर स्वरा भास्कर का यूं आया रिएक्शन
उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने पेट्रोल, डीजल और एलपीजी (LPG) की कीमतों में उछाल को लेकर ट्वीट किया है, 'इग्लैंड की क्रिकेट टीम को सब कॉन्टिनेंट मे अपनी स्ट्राइक रेट कैसे बढानी है, जरा हमारे पेट्रोल, डीजल और एलपीजी सिलेंडर से सीखें.' इस तरह उन्होंने बहुत ही मजेदार तरीक से इंग्लैंड और फ्यूल की बढ़ती कीमतों को लेकर तंज कसा है. इस तरह उर्मिला मातोंडकर का यह ट्वीट खूब पढ़ा जा रहा है.
Jasmin Bhasin कश्मीर की सड़कों पर झूमती आईं नजर, बोलीं - काफी समय बाद मैंने...
बता दें कि देश की सबसे बड़ी ऑयल डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल का भाव 91.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.47 रुपये लीटर बिक रहा है. यहां शनिवार को पेट्रोल में 24 पैसे और डीजल में 15 पैसे का इजाफा किया गया था. इसके मुंबई में पेट्रोल 97.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.60 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. देश के शीर्ष प्रमुख चार महानगरों- दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई- में सबसे महंगा पेट्रोल मुंबई में है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 91.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 84.20 से बढ़कर शनिवार को 84.35 रुपये प्रति लीटर हो गया. चेन्नई में पेट्रोल 93.11 रुपये लीटर जबकि डीजल 86.45 रुपये प्रति लीटर पर है.