गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव : BJP का ही दबदबा, शुरुआती रुझानों में बढ़त पर दिख रही पार्टी

Gujarat Local Body Polls Results: शुरुआती रुझानों में 81 नगर निकायों में से अधिकतर पर बीजेपी को बढ़त मिली हुई दिख रही है. वहीं, जिला और तालुका पंचायत के लिए विपक्षी कांग्रेस के पक्ष में पड़े वोटों और बीजेपी के पक्ष में रहे वोटों के बीच का दायरा काफी चौड़ा दिख रहा है.

गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव : BJP का ही दबदबा, शुरुआती रुझानों में बढ़त पर दिख रही पार्टी

Gujarat Local Body Election Results : नगर निकायों में आधी से ज्यादा सीटों पर आगे BJP.

नई दिल्ली:

गुजरात में पिछले कुछ हफ्तों के अंदर 81 नगर निकाय, 31 जिला पंचायत और 231 तालुका पंचायत के लिए मतदान हुए थे, इसके लिए मंगलवार यानी आज मतगणना हो रही है. (लाइव ब्लॉग यहां देखें) शुरुआती रुझानों में 81 नगर निकायों में से अधिकतर पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिली हुई दिख रही है. जिला पंचायत और तालुका पंचायत के लिए विपक्षी कांग्रेस के पक्ष में पड़े वोटों और बीजेपी के पक्ष में रहे वोटों के बीच का दायरा काफी चौड़ा दिख रहा है. बता दें कि गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं. 

बीजेपी शुरुआती मतगणना में 81 नगर निकायों में से 54 में आगे चल रही थी. कांग्रेस को दो सीटों पर बढ़त मिली थी. वहीं, अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी ने एक सीट पर खाता खोला है. 31 जिला पंचायतों में से बीजेपी 12 पर आगे चल रही है. यहां बाकी पार्टियां कहीं नहीं हैं. तालुक पंचायतों में बीजेपी 231 सीटों में से 51 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस सात सीटों पर आगे है.

बता दें इन निकाय चुनावों में कुल 8,474 सीटें हैं. इनमें से कुल 8,235 सीटों पर चुनाव कराए गए थे, बाकी सीटों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए थे.

बता दें कि पिछले हफ्ते बीजेपी ने अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, भावनगर और जामनगर में नगर निगम चुनावों में 576 सीटों में से 483 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत हासिल करते हुए सूरत की 27 सीटें झटक लीं. यहां कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला.


बता दें कि इन निकाय चुनावों में बीजेपी-कांग्रेस के अलावा इस बार पहली बार आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया इत्तिहाद-ए-मुस्लिमीन ने भी अपने उम्मीदवार उतारे थे. केजरीवाल यहां सूरत में जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने गए थे और रोडशो किया था.

क्या बीजेपी के लिए यूपी पंचायत चुनाव 2022 का सेमीफाइनल होगा?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com