
दिल्ली के नांगलोई में हत्या की वारदात के बाद मौके पर मौजूद भीड़.
बाहरी दिल्ली (Delhi) के नांगलोई (Nangloi) इलाके में सोमवार को फायरिंग (Firing) की घटना हुई. इस वारदात में दो लोगों की मौत हो गई. यह वारदात नांगलोई कैम्प में दोपहर में करीब एक बजे हुई. इस घटना में 42 साल के ज़ाकिर और 32 साल के सलीम कुरैशी की मौत हो गई. आरोपियों ने सलीम को 5 गोलियां मारीं. हत्या करने के बाद भाग रहे एक बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया जबकि बाकी तीन फरार हो गए. पुलिस मौके पर जांच कर रही है.
दिल्ली के नांगलोई में आज दोपहर में फायरिंग की घटना हुई. इसमें दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक पहले मोहम्मद मियां नाम के शख्स ने ज़ाकिर पर फायरिंग की. इसके बाद रईस, मोहबिन और एक अन्य शख्स ने मिलकर सलीम कुरैशी की गोली मारकर हत्या कर दी.
सलीम कुरैशी मोहम्मद इकरम का साला है और मोहम्मद इकरम पर पंजाबी बाग थाने में पहले से हत्या का केस दर्ज है. वारदात को अंजाम देने के बाद रईस अपने साथियों के साथ भाग रहा था तभी पुलिस की गाड़ी उसके सामने आ गई. इस पर रईस ने पुलिसवालों पर भी फायरिंग की. इसके बाद पुलिसवालों ने फायरिंग करके रईस को पकड़ लिया जबकि उसके साथी भाग गए.
पुलिस के मुताबिक मृतक और आरोपी पड़ोसी हैं और मीट का कारोबार करते हैं. कारोबारी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस ने एक पिस्टल, एक मैगज़ीन और दो कारतूस बरामद किए हैं.