यूपी पंचायत चुनाव : साल 2022 के चुनाव के सेमीफाइनल की तैयारी में जुटी बीजेपी

वाराणसी पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए होमवर्क शुरू कर दिया

यूपी पंचायत चुनाव : साल 2022 के चुनाव के सेमीफाइनल की तैयारी में जुटी बीजेपी

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वाराणसी में काशी विश्वननाथ का अभिषेक किया.

वाराणसी:

बनारस (Varanasi) की गंगा शांत है उसमें कोई हलचल नहीं वह अपनी निर्बाध गति से बह रही है लेकिन राजनीति की गंगा में हलचल दिखना शुरू हो गई है. अपने दो दिन के प्रवास पर वाराणसी पहुंचे बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए होमवर्क शुरू कर दिया है. इसके लिए यहां सभी कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव को सेमीफाइनल की तर्ज पर देखते हुए जिम्मेदारी दी गई है. 

बीजेपी ने 2014 में बूथ लेवल पर जीत का कारण बने पन्ना प्रमुखों को फिर से संगठित करने के लिए नेताओं, कार्यकर्ताओं को जिम्मा दिया है. यह भी कहा गया है कि सभी पन्ना प्रमुख कार्यकर्ता एक-एक व्यक्ति के घर जाकर सरकार की योजनाओं उपलब्धियों और विकास की बात उन तक पहुंचाएं. 


पार्टी ने कहा है कि कार्यकर्ता डिजिटल मीडिया से लेकर हर माध्यम से तैयारी में जुट जाएं. इसके लिए खुद नेताओं ने आम आदमी सा दिखने के लिए बनारस के मंदिरों में दर्शन किए. किसी नेता ने गोलगप्पे खाए तो किसी ने बाबा भैरव का दर्शन करने के बाद सड़क पर खड़े होकर कचौड़ी खाई. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


दूसरी पार्टियां भी धीरे-धीरे सक्रिय हो रही हैं. रविदास जयंती पर अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी भी मत्था  टेकती नजर आई.