राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म के रिलीज होने की जानकारी मिलते ही दर्शकों के साथ-साथ बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज भी उत्सुक नजर आ रहे हैं । बॉलीवुड फिल्मों का सफर अब दोबारा से थियेटर्स में शुरू किया जा रहा है, जंहा कई अपकमिंग फिल्मों के थियेटर रिलीज की जानकारी दे दी गई है। उनमें से एक राजकुमार और जान्हवी की अपकमिंग फिल्म ‘रूही’ हैं । फिल्म के ट्रेलर और रिलीज डेट को शेयर किया जा चुका है । फिल्म 11 मार्च के दिन थियेटर्स में रिलीज की जाएगी।
फिल्म के लव सॉन्ग ‘किस्तों’ को रिलीज किया गया है। इस गाने में फिल्म के लीड एक्टर्स राजकुमार राव, जान्हवी कपूर के बीच लव सिक्वेंस को फिल्माया गया है। गाने की शुरुआत ही एक कॉमेडी डॉयलॉग से होती है जंहा राजकुमार राव भूतनी का किरदार निभा रही जान्हवी को ‘फुलगोभी’ देते हुए प्रपोज करते हैं। इसके बाद गाने की शुरुआत होती है जिसमें रोमांस और डर दोनों को दिखाया गया है। इस गाने में जान्हवी का केवल सिरीयस लुक देखा गया है वहीं राजकुमार अपने ‘भोला’ के किरदार में अपनी मासूमियत के साथ प्यार का इजहार करते हैं ।
करीब दो मिनट के इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है गाने के म्यूजिक के साथ साथ गाने के लिरीक्स भी बड़े कमाल के हैं । गाने के लिरीक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है वहीं सचिन-जिगर ने गाने को कम्पोस किया हैं। गाने को जुबिन नौटियाल और सचिन-जिगर ने गाया हैं। गाने को अब तक 65 हजार व्यू और 11 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। और गाने को खूब पसंद किया जा रहा है।
फिल्म रूही एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसे हार्दिक मेहता ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को दिनेश विजन ने मैडॉक फिल्म्स बैनर के अंडर प्रोडूस किया है। फिल्म की कहानी एक ऐसे भूतनी की है जो दुल्हन को उनके हनीमून से उठा लेती है। फिल्म में राजकुमार के साथ जान्हवी कपूर और वरुण शर्मा नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 11 मार्च को थियेटर्स में रिलीज़ होगी। फिल्म की स्टार कास्ट के साथ साथ कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी एक्साइटेड नजर आए।