Coronavirus India Updates: 21 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 के उपचाराधीन मामले 1 हजार से कम

Coronavirus India Updates : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अभी 1,55,986 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) का इलाज चल रहा है और 1,07,50,680 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

Coronavirus India Updates: 21 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 के उपचाराधीन मामले 1 हजार से कम

देश के 21 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन मामले 1 हजार से कम हैं (फाइल फोटो)

भारत में एक दिन में कोविड-19 (Covid-19 New Cases in India) के 16,577 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,10,63,491 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अभी 1,55,986 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) का इलाज चल रहा है और 1,07,50,680 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. हालांकि, देश में 20 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया. वहीं, 21 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन मामले एक हजार से कम हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि देश में अभी 1,55,986 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.41 प्रतिशत है. कई राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश में वायरस के नए मामले बढ़ने की वजह से इनमें बढ़ोतरी दर्ज की गई है. उसने कहा, ‘‘ हालांकि 21 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन मामले 1,000 से कम है.'' आंकड़ों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में 820, आंध्र प्रदेश में 611, ओडिशा में 609, गोवा में 531, उत्तराखंड में 491, बिहार में 478, झारखंड में 467, चंडीगढ़ में 279, हिमाचल प्रदेश में 244, पुडुचेरी में 196 लक्षद्वीप में 86, लद्दाख में 56, सिक्किम में 43, मणिपुर में 40, त्रिपुरा में 32, मिजोरम में 27, मेघालय में 20, नगालैंड में 13, दमन एवं दीव तथा दादरा एवं नागर हवेली में पांच, अरुणाचल प्रदेश में तीन, अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में दो लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. आंकड़ों के अनुसार, 20 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, झारखंड, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, असम, लद्दाख, त्रिपुरा, मिजोरम, नागालैंड, मणिपुर, मेघालय, सिक्किम, दमन एवं दीव तथा दादरा एवं नागर हवेली, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में वायरस से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया. इस बीच, देश में कुल 1.34 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 का टीका लग चुका है. आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार सुबह आठ बजे तक 2,78,915 सत्रों का आयोजन कर 1,34,72,643 लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए जा चुके हैं. इनमें से 66,21,418 स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों (एचसीडब्ल्यू) को पहली खुराक और 20,32,994 स्वास्थ्य कर्मियों को दोनों खुराक दी जा चुकी है. वहीं अग्रिम मोर्चे पर तैनात 48,18,231 कर्मियों (एफएलडब्ल्यू) को पहली खुराक दी गई है. देश में 13 फरवरी को टीके की दूसरी खुराक देनी शुरू की गई थी. पहली खुराक देने के 28 दिन बाद दूसरी खुराक दी जाती है. अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों (एफएलडब्ल्यू) को दो फरवरी से टीके लगने शुरू हुए थे. अब तक हुए टीकाकरण में नौ राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश में 60 प्रतिशत से कम टीकाकरण हुआ है.

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :