/ / मैग्नीशियम की कमी सेहत के लिये हो सकता है हानिकारक

मैग्नीशियम की कमी सेहत के लिये हो सकता है हानिकारक

शरीर में पोषक तत्वों का संतुलित मात्रा में होना बेहद आवश्यक है। लोग अपने आहार में विटामिन व प्रोटीन आदि को शामिल करने पर जोर देते हैं पर वास्तव में मैग्नीशियम भी आपके शरीर के लिए आवश्यक है। शरीर में 50 प्रतिशत से भी ज्यादा मैग्नीशियम हड्डियों में पाया जाता है। साथ ही यह इम्यून सिस्टम को मजबूत करने का भी काम करता है। इस प्रकार इसकी कमी आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकती है। जब इसकी कमी शरीर में होती है तो आपका शरीर कुछ संकेत देता है।

इसकी कमी से आपको लगातार अनिद्रा, सिरदर्द और डिप्रैशन की समस्या हो सकती हैं। इसकी कमी आपके याद रखने की क्षमता को भी प्रभावित करने लगती है क्योंकि मैग्नीशियम ब्रेन सेल्स से लेकर शरीर के सभी स ल्स को सही ढंग से काम करने में जरूरी होता है। गर्भवती महिला और उसके होने वाले बच्चे के लिए मैग्नीशियम बहुत जरूरी है। प्रैग्नेंट महिला को 350-400 मिलीग्राम ज्यादा मैग्नीशियम की जरूरत होती हैं। इसकी कमी भ्रूण के विकास में रूकावट डालती है।

अगर आपके शरीर में मैग्नीशियम की कमी हो गई है तो आप बादाम और काजू, हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक, कद्दु के बीज, सोया मिल्क, काले बीन्स, पीनट बटर, मूंगफली, गेहूं की ब्रैड, एवोकाडो, रोस्टेड आलू, ब्राऊन राइस, दही, ओट्स, फलियां व फलों आदि को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें।

यह भी पढ़ें-

आइए जाने कुछ ऐसे फलों के बारे जिन्हें खाने से मिलते हैं अनेको सेहत लाभ