हींग हमारी रसोई का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा होता है और हींग हमारे खाने को बहुत ज्यादा स्वादिष्ट बनाने का काम करता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हींग का इस्तेमाल आप अपनी काफी सारी बीमारियों को ठीक करने में भी बखूबी कर सकते हैं। आपकी कई परेशानियों को कम करने के लिए यह एक बहुत ही कारगर घरेलू नुस्खा साबित हो सकता है। तो आइए जानते हैं हींग के ऐसे कई फायदे….
दांतों की सड़न –
एक्सपर्ट्स के मुताबिक हींग में कई एंटीबैक्टीरियल तत्व भी मौजूद होते हैं जो दातों को सड़ने से बचा सकते हैं और दर्द को भी कम कर सकते हैं। अगर दांतों में दर्द है तो साबुत हींग के टुकड़े को दर्द हो रहे दांत पर रखें। इससे थोड़ी राहत मिलेगी। वहीं इसे माउथ वॉश की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। माउथ वॉश बनाने के लिए एक कप पानी में हींग और कुछ लोंग मिला लें। पानी के हल्का गरम होने पर माउथ वॉश करें।
पेट संबंधी समस्याएं –
हींग आपके पेट से जुड़ी खराब पाचन, गैस, पेट में कीड़े और मरोड़ जैसी कई समस्याएं को दूर कर सकता है। अपने खाने में रोजाना हींग का प्रयोग करने से आप इन बीमारियों को दूर कर सकते हैं। वहीं इसके सेवन का एक और तरीका है। हींग के कुछ टुकड़े आधा कप पानी में डुबोकर अपने खाने के बाद पीएं।
यह भी पढ़ें-