चुनाव तारीखों के ऐलान से कुछ घंटों पहले तमिलनाडु सरकार ने माफ किया गोल्ड लोन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. पलानीस्वामी (E Palaniswami) ने विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu Assembly Elections 2021) की तारीखों का ऐलान होने से महज कुछ घंटों पहले गोल्ड लोन माफ करने का ऐलान किया है.

चुनाव तारीखों के ऐलान से कुछ घंटों पहले तमिलनाडु सरकार ने माफ किया गोल्ड लोन

तमिलनाडु सरकार ने गोल्ड लोन माफ किया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

खास बातें

  • तमिलनाडु सरकार का बड़ा ऐलान
  • सरकार ने माफ किया गोल्ड लोन
  • तमिलनाडु में होंगे विधानसभा चुनाव
चेन्नई:

तमिलनाडु (Tamil Nadu Assembly Elections 2021) के मुख्यमंत्री ई. पलानीस्वामी (E Palaniswami) ने विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से महज कुछ घंटों पहले गोल्ड लोन माफ करने का ऐलान किया है. चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही संबंधित राज्य में आचार संहिता लागू हो जाती है. राज्य सरकार ने घोषणा की कि सहकारी बैंकों द्वारा किसानों और गरीबों को दिए गए 6 कैटेगरी में लिए गए गोल्ड लोन को माफ किया जाएगा.

इस कदम को सही ठहराते हुए मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने कहा कि अर्थव्यवस्था कोविड से अभी उभरी नहीं है और इससे गरीबों को लॉकडाउन के दौरान गिरवी रखे सोने को छुड़ाने में मदद मिलेगी. कोविड राहत उपायों के तहत तमिलनाडु स्टेट एपेक्स को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा कम ब्याज दरों वाली गोल्ड लोन स्कीमों की पेशकश की गई थी. इसकी ब्याज दर प्रति वर्ष 6 प्रतिशत तय की गई.

तमिलनाडु में एक भक्त ने मन्नत पूरी होने पर बालाजी मंदिर में चढ़ाए 2 करोड़ के सोने के शंख-चक्र


इस योजना के तहत तमिलनाडु के लोगों को 25 हजार से एक लाख रुपये तक मिल सकते हैं और इस रकम को तीन महीनों में वापस करना होगा. इससे पहले मुख्यमंत्री ने 16 लाख से अधिक किसानों को दिए गए 12,000 करोड़ रुपये के कृषि ऋण को माफ करने की घोषणा की थी. राज्य विधानसभा में ई पलानीस्वामी ने कहा था कि कृषि समुदाय की शिकायतों को दूर करना उनका पहला कर्तव्य था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


VIDEO: तमिलनाडु में कोरोना के टीकाकरण अभियान क्यों है फीका