आजकल हर कोई स्किन बेदाग पाना चाहता हैं, इसके लिए क्या-क्या करते नजर आते हैं, लेकिन स्किन वैसी की वैसी ही रहती हैं। चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए महिलाएं ब्यूटी सामान यूज करती हैं जिससे कई बार त्वचा को लाभ होने की बजाय नुकसान पहुंचता है।
एेसे में घरेलू टिप्स अपनाने चाहिए। त्वचा के लिए मूली के बीज भी बेहद लाभकारी है। इससे चेहरे के दाग-धब्बे दूर होते है। चलिए आपको बताते हैं मूली के बीज से बने फेसपैक के बारे में, जिसका यूज करके आप स्किन बेदाग पा सकते हैं।
यूं बनाएं फेस पैक : सर्व प्रथम मूली के बीज को 20-25 मिनट के लिए पानी में भिगो कर रख दीजिए। फिर इन्हें मिक्सी में बारीक पीस कर पेस्ट तैयार कर लीजिए। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाना चाहिए तथा सूखने पर साफ पानी से धो लीजिए। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से किसी भी तरह के निशान और मुंहासे दूर हो जाते है। साथ ही चेहरा खूबसूरत बनता हैं।
नोट : इस पेस्ट को लगाने से पहले एक बार चिकित्सक की सलाह जरूर लेनी चाहिए। क्योंकि कई बार इस पेस्ट को लगाने पर हल्की जलन तथा लाल निशान भी आ जाते है लेकिन इससे परेशान न हो। थोड़ी देर बाद चेहरा फिर से ठीक हो जाएगा।
यह भी पढ़ें-