Mumbai Saga Teaser: जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की 'मुंबई सागा' का टीजर रिलीज, देखें धमाकेदार Video

Mumbai Saga Teaser: जॉन अब्राहम (John Abraham) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की नई फिल्म 'मुंबई सागा' (Mumbai Saga) का टीजर रिलीज कर दिया गया है.

Mumbai Saga Teaser: जॉन अब्राहम और  इमरान हाशमी की 'मुंबई सागा' का टीजर रिलीज, देखें धमाकेदार Video

Mumbai Saga Teaser: जॉन अब्राहम (John Abraham) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi)

Mumbai Saga Teaser: बॉलीवुड के दो मशहूर एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की नई फिल्म 'मुंबई सागा' (Mumbai Saga) का टीजर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचाने लगा है. जॉन अब्राहम (John Abraham) 'मुंबई सागा' (Mumbai Saga Teaser) के टीजर में अंडरवर्ल्ड डॉन के किरदार में दिख रहे हैं और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आ रहे हैं.

Newsbeep

जॉन अब्राहम (John Abraham) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की 'मुंबई सागा' टीजर में (Mumbai Saga Teaser) एक्शन का फुल डोज देखने को मिल रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इमरान हाशमी कैसे जॉन अब्राहम के पीछे पड़े हुए हैं. 'मुंबई सागा' का टीजर यूट्यूब पर जबरदस्त तरीके से ट्रेंड कर रहा है. इस फिल्म में उस समय की कहानी दिखाई जाएगी जब मुंबई का नाम बॉम्बे था. यह फिल्म आगामी 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


'मुंबई सागा' में (Mumbai Saga Teaser) में जॉन अब्राहम (John Abraham) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के अलावा  सुनील शेट्टी (Sunil Shetty), महेश मांजरेकर और काजल अग्रवाल भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. 'मुंबई सागा' के राइटर और डायरेक्टर संजय गुप्ता हैं. भूषण कुमार ने इस फिल्म को प्रड्यूस किया है. अभी तक टीजर के व्यूज की बात करें तो इसे 6 लाख 85 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.