
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने लिया न्यू हेयर कट
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपनी किताब अनफिनिश्ड को लेकर खासा सुर्खियों में है. इस किताब को लेकर प्रियंका (Priyanka Chopra) ने पहले ही खुलासा कर दिया है कि यह किताब उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों से जुड़ी कई दिलचस्प बातों का खुलासा करेगी. सोशल मीडिया से लकर हॉलीवुड- बॉलीवुड हर जगह प्रियंका की किताब के चर्चे जोरों पर हैं. वहीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और हाल ही में उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें उनका लुक काफी अलग रहा है. इस फोटो को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि प्रियंका ने न्यू हेयर कट लिया है.
यह भी पढ़ें
प्रियंका चोपड़ा ने वैलेंटाइंस डे पर निक को किया मिस, लाल गुलाबों के साथ शेयर की फोटो, बोलीं- काश तुम यहां होते...
प्रियंका चोपड़ा ने पहना 1 लाख की पाजामा ड्रेस, जिमी फैलन शो में एक्ट्रेस का दिखा अलग अंदाज
Varun Dhawan और Natasha Dalal की शादी की फोटो हुई वायरल, प्रियंका चोपड़ा- दीपिका पादुकोण सहित इन बॉलीवुड सेलेब्स ने दी बधाई

Priyanka Chopra
Photo Credit: Priyanka Chopra
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की न्यू हेयर कट वाली फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें उनके लुक की जितनी भी तारीफ की जाए कम है. प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में फोटो शेयर करते हुए लिखा- क्या सोच रहे आप.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की अगली फिल्म 'टेक्स्ट फॉर यू' है. जिसकी शूटिंग हाल ही में उन्होंने लंदन में खत्म की है. प्रियंका की फिल्म 'वी कैन बी हीरोज' हाल ही में रिलीज हुई है. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा को आखिरी बार फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में देखा गया था. जिसमें फरहान अख्तर और जायरा वसीम उनके साथ नजर आए थे.