
Sania Mirza ने अपने 'सबसे खास' के लिए लिखा पोस्ट, बोलीं- 'इसके बगैर एक दिन नहीं बीतता...'
सानिया मिर्ज़ा (Sania Mirza) ने अपनी छोटी बहन अनम मिर्ज़ा (Anam Mirza) के जन्मदिन पर उनके लिए एक खास पोस्ट शेयर की है. टेनिस स्टार ने अपनी बहन के जन्मदिन पर उसे समर्पित एक इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ बधाई दी. आज सुबह ही सानिया ने बहन अनम के लिए एक जन्मदिन पोस्ट शेयर किया. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मेरी रॉक को जन्मदिन की शुभकामनाएं .. जो व्यक्ति मुझसे ज्यादा मुझे जानता है, वह जिसे मैं उससे ज्यादा जानती हूं.”
यह भी पढ़ें
सानिया मिर्जा ने पति से पूछा- 'क्या मैं मोटी हो रही हूं?', पाक क्रिकेटर का जवाब सुन हंस पड़े लोग
शख्स ने सानिया मिर्जा को टैग कर भतिजी की लॉन टेनिस खेलते हुए फोटो की शेयर तो टेनिस स्टार ने ऐसे किया रिएक्ट
शिल्पा शेट्टी से लेकर सानिया मिर्जी तक, सेलेब्रिटीज ऐसे बने TikTok स्टार, देखें उनके धमाकेदार Viral Video
उन्होंने चार फोटोज की सीरीज भी शेयर की, जिसमें वे दोनों साथ नजर आ रही हैं. पहली फोटो में सानिया मिर्ज़ा को अनम के साथ उनकी शादी के दिन दिखाया गया है. अनम मिर्ज़ा ने दिसंबर 2019 में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे (son of former cricketer Mohammad Azharuddin) असद (Asad) से शादी की. दूसरी तस्वीर में, दोनों बहनों को बिस्तर पर देखा जा सकता है, जबकि तीसरी फोटो अनम के विवाह पूर्व कार्यों में से एक की है. आखिरी फोटो में सानिया और अनम पेरिस में कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए दिखाई दे रही हैं.
अपने पोस्ट में, सानिया मिर्ज़ा ने अपनी बहन को बताया, अपना "रक्षक" और "जिस व्यक्ति के बिना वह एक दिन भी कहीं नहीं जा सकती, उनका पहला बच्चा..." उन्होंने जन्मदिन संदेश के साथ "आई लव यू" भी लिखा.
देखें Photos:
आज सुबह शेयर किए जाने के बाद से, सानिया मिर्जा की पोस्ट ने 85 हजार से अधिक 'लाइक' और कमेंट्स मिल चुके हैं.
सानिया अपनी छोटी बहन के बहुत करीब हैं और अक्सर इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. दिसंबर में उन्होंने अनम और उसके बेटे, इज़हान (Izhaan) की एक तस्वीर साझा की थी.
इससे पहले, सानिया ने एक तस्वीर भी पोस्ट की थी जिसमें दोनों बहनों को उनकी मां के साथ देखा गया था.