/ / आइए जानते हैं मलाई से मिलने वाले ब्यूटी टिप्स

आइए जानते हैं मलाई से मिलने वाले ब्यूटी टिप्स

मलाई आपकी स्किन के लिए बेहद लाभकारी होती हैं,इसलिए हर रोज चेहरे पर मलाई लगानी चाहिए,जिससे आपका चेहरा चमकने लगेगा। मलाई एक नैचुरल मॉइस्चराइजर है। मलाई में फैट और प्रोटीन जैसे तत्व पाए जाते है जो नए सैल बनाने में मददगार होते है। चलिए आपको मलाई के कई ब्यूटी लाभ के बारे में बताते हैं…

मलाई को क्लिंसर, मॉइस्चराइजर तथा टोनर की तरह यूज किया जा सकता है। मलाई लगाने से चेहरे के खुले हुए पोर्स बंद होते है। एेसे में अगर आपके चेहरे के पोर्स खुले है तो आज ही मलाई का यूज कीजिए।

झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए हर रोज चेहरे पर मलाई लगाना चाहिए। इसमें मौजूद विटामिन्स तथा प्रोटीन स्किन के लिए बेहद लाभकारी है।

हर रोज अपने चेहरे पर मलाई लगाना चाहिए। इससे आपकी त्वचा सॉफ्ट होगी। इसमें मौजूद तत्व से स्किन में ग्लो आता है।

मलाई लगाने से चेहरे पर निखार आता है। अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो मलाई का यूज कीजिए। इससे चेहरा चमकदार बनेगा।

मलाई एक बेहद ही अच्छा क्लिंसर है। इसे अपने चेहरे पर लगाना चाहिए और 15-20 मिनट एेसे ही रहने दीजिए। बाद में गुनगुने पानी से चेहरे को धो लीजिए।