दिशा रवि को मिली जमानत तो बॉलीवुड एक्ट्रेस Taapsee Pannu ने किया ट्वीट, बोलीं- उम्मीद अब भी जिंदा...

दिशा रवि (Disha Ravi) को टूलकिट मामले (Toolkit case) में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने जमानत दे दी है. बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है.

दिशा रवि को मिली जमानत तो बॉलीवुड एक्ट्रेस Taapsee Pannu ने किया ट्वीट, बोलीं- उम्मीद अब भी जिंदा...

दिशा रवि की जमानत पर तापसी पन्नू का यूं आया रिएक्शन

नई दिल्ली :

दिशा रवि (Disha Ravi) को टूलकिट मामले (Toolkit case) में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने जमानत दे दी है. कोर्ट ने पुलिस के दावों को खारिज करते हुए कहा कि पुलिस के कमजोर सबूतों के चलते एक 22 साल की लड़की जिसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है,उसे जेल में रखने का कोई मतलब नहीं है. दिशा रवि की जमानत को लेकर बॉलीवुड से रिएक्शन आ रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है और कहा है कि उम्मीद अब भी जिंदा है. 

Newsbeep

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने मशहूर प्रोड्यूसर और फोटोग्राफर अतुल कास्बेकर के दिशा रवि (Disha Ravi) से जुड़े ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है, 'उम्मीद अब भी जिंदा है...' तापसी पन्नू के इस ट्वीट को खूब पढ़ा जा रहा है और इस पर कई रिएक्शन भी आ रहे हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


बता दें कि कोर्ट ने दिशा रवि (Disha Ravi) की याचिका को मंजूर करते हुए कहा,'टूलकिट या उसके हाईपर लिंक में देशद्रोह जैसी कोई सामग्री नहीं. सरकार से किसी बात कर सहमत न होने पर किसी को देशद्रोह के आरोप में जेल में नहीं डाला जा सकता. लोकतांत्रिक देश में अपनी बात रखने का हर किसी को मौलिक अधिकार है. असंतोष का अधिकार दृढ़ता में निहित है. मेरे विचार से बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में ग्लोबल ऑडियन्स की तलाश का अधिकार शामिल है. संचार पर कोई भौगोलिक बाधाएं नहीं हैं. एक नागरिक के पास कानून के अनुरूप संचार प्राप्त करने के सर्वोत्तम साधनों का उपयोग करने का मौलिक अधिकार है. ये समझ से बाहर है कि प्रार्थी ने अलगाववादी तत्वों को वैश्विक प्लेटफॉर्म कैसे दिया.'