
नोरा फतेही (Nora Fatehi) और सलमान खान (Salman Khan)
Bigg Boss 14 Finale: बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की ट्रॉफी के लिए कंटेस्टेंट के बीच जोरदार टक्कर शुरू हो चुकी है. फिनाले में डांसिंग क्वीन नोरा फतेही (Nora Fatehi) भी पहुंची. उन्होंने इस दौरान शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) संग 'गर्मी' (Garmi Song) पर बेहतरीन डांस किया. सलमान खान (Salman Khan) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) के डांस को देख दर्शकों ने खूब चीयर किया. दोनों के स्टेप्स इस दौरान देखने लायक थे.सलमान खान ने भी नोरा फतेही ने जमकर डांस किया.
यह भी पढ़ें
Bigg Boss 14: घर से बाहर निकलते ही रुबीना दिलैक का फैन्स के लिए पहला Video, बोलीं- आपके प्यार और सहयोग की वजह से...
Winner of Bigg Boss 14: रुबीना दिलैक बनीं बिग बॉस 14 की विनर, राहुल वैद्य रहे नंबर 2 पर!
Bigg Boss 14 Finale: विनर की रेस से बाहर हुई Nikki Tamboli, अब रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य में मुकाबला
.@BeingSalmanKhan aur #NoraFatehi milkar badhane aa rahe hain #BB14 ke stage par garmi.
— ColorsTV (@ColorsTV) February 21, 2021
Dekhiye aaj raat 9 baje, #BB14GrandFinale mein, #Colors par.
Catch it before tv on @VootSelect.#BiggBoss14#BiggBoss#BiggBoss14Finale@AmlaDaburIndia@LotusHerbalspic.twitter.com/XEUxM9nBg6
नोरा फतेही (Nora Fatehi) और सलमान खान (Salman Khan) इस दौरान 'गर्मी' सॉन्ग का यूनिक स्टेप्स भी करते दिखे. इसके अलावा मस्ती करते हुए सलमान शो के मंच से नीचे भी गिर जाते हैं. दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बिग बॉस के घर में दर्शकों द्वारा टॉप 5 कंटेस्टेंट्स चुने गए थे, जिसमें रुबीना दिलैक, अली गोनी, राहुल वैद्य, निक्की तंबोली और राखी सावंत शामिल हैं. इन्हीं पांचों में से एक विजेता होने वाला है. लेकिन उससे पहले आज ये कंटेस्टेंट्स बिग बॉस फिनाले में जमकर मस्ती करने वाले हैं, जहां हमें जैस्मिन और अली का रोमांस देखने को मिलेगा, वहीं राहुल और अली की दोस्ती भी.