Mohena Kumari Singh ने 'कहना ही क्या' पर यूं किया डांस, यूट्यूब पर Video 9 लाख के पार

'ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)' से टेलीविजन की दुनिया में पहचान बनाने वाली मोहेना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है.

Mohena Kumari Singh ने 'कहना ही क्या' पर यूं किया डांस, यूट्यूब पर Video 9 लाख के पार

मोहेना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) का डांस वीडियो हुआ वायरल

खास बातें

  • मोहना कुमारी का नया वीडियो हुआ वायरल
  • 'कहना ही क्या' सॉन्ग पर किया डांस
  • टीवी एक्ट्रेस भी हैं मोहेना कुमारी सिंह
नई दिल्ली :

'ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)' से टेलीविजन की दुनिया में पहचान बनाने वाली मोहेना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को लगभग 10 लाख बार देखा जा चुका है. मोहेना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) इस वीडियो में 'बॉम्बे' फिल्म के मनीषा कोइराला के सॉन्ग 'कहना ही क्या (Kehna Hi Kya)' पर डांस कर रही हैं.  मोहेना कुमारी सिंह के इस डांस वीडियो को खूब पसंद किया जा कहा है. 

'52 गज का दामन' की सिंगर Renuka Panwar ने 'घेसला' सॉन्ग से मचाई धूम, Video का यूट्यूब पर धमाल

Winner of Bigg Boss 14: रुबीना दिलैक बनीं बिग बॉस 14 की विनर, राहुल वैद्य रहे नंबर 2 पर!

मोहेना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) ने यह वीडियो वैलेंटाइंस डे यानी 14 फरवरी को अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया था. यही नहीं, उन्होंने इस डांस वीडियो को शेयर कर अपने यूट्यूब चैनल MOHENA VLOGS के 5 लाख सब्सक्राइबर्स होने की भी खुशी मनाई थी. इस तरह उनके इस वीडियो को अभी तक 9 लाख 57 हजार बार देखा जा चुका है. यही नहीं, मोहना के इस डांस वीडियो की फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं, और उनका लहंगा भी उन्हें खूब पसंद आ रहा है. 

Newsbeep

रुबीना दिलैक को इन 10 बातों ने बनाया विनर, टीवी की शक्ति ने यूं बनाई फैन्स के दिलों में जगह

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


बता दें कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कि एक्ट्रेस मोहेना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) की शादी अक्टूबर 2019 में सुयश रावत के साथ हरिद्वार में हुई थी. एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो उन्होंने 2012 में डांस इंडिया डांस टीवी की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद वह दिल दोस्ती डांस और झलक दिखला जा में भी नजर आई थीं. वह मशहूर कोरियोग्राफर भी हैं और उनके डांस की काफी तारीफ भी होती है.